Bolero collided with a roadways bus in Bareilly | बरेली में रोडवेज बस से टकराई बोलेरो: पुलिस ने लोगों की मदद से खिड़की तोड़कर निकाले घायल, किला पुल पर ओवरटेक करते हुए हुआ हादसा – Bareilly News

रोडवेज बस से टकराने के बाद बोलेरो क्षतिग्रस्त हालत में।
बरेली में शनिवार रात 11 बजे तेज रफ्तार बोलेरो सामने से आ रही रोडवेज बस में टकरा गई। जिसमें बस में सवार 5 यात्रियों को मामूली चोट लगी है। वहीं बोलेरो का चालक और दूसरा युवक 25 मिनट तक गाड़ी में फंसे रहे।
.
जिसके बाद किला पुलिस ने लोगों की मदद से खिड़की को तोड़कर दोनों घायल निकाले। इंस्पेक्टर किला हरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद किला पुल पर जाम की स्थिति बनी रही।
एक्सीडेंट के बाद मौके पर लोगों की भीड़।
ओवरटेक करते हुए हुआ हादसा
शनिवार रात किला पुल के ऊपर थाना किला क्षेत्र में बोलेरो गाड़ी संख्या यूपी 25 CP 9857 रामपुर से बरेली आ रही थी। बोलेरो के चालक द्वारा पुल के ऊपर ओवरटेक करने के प्रयास में गलत दिशा में जाकर सामने बरेली की तरफ से आ रही रोडवेज बस संख्या यूपी 78 एचटी 9674 अयोध्या डिपो में टक्कर मार दी।
जिससे बोलेरो के चालक रजत ठाकुर ( 27 वर्ष) पुत्र दिनेश सिंह निवासी प्रकृति नगर थाना सुभाष नगर बरेली गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बोलेरो में सवार दूसरे युवक शैलेंद्र (25 वर्ष) पुत्र सुरेश निवासी प्रकृति नगर भी घायल हुआ है। घायलों को उपचार के लिए विनायक अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मौके से क्रेन की सहायता से बोलेरो गाड़ी व रोडवेज बस को हटवा कर यातायात सुचारु करा दिया गया है। बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।

पुलिस ने बताया कि ओवरटेक करते हुए यह एक्सीडेंट हुआ है।