Trinayan, the main accused in the Gursandi murder case, arrested | गुरसंडी हत्याकांड का मुख्य आरोपी त्रिनयन गिरफ्तार: मन्दिर की दान पेटिका तोड़ने का विरोध करने पर मारी थी गोली, 3 पहले पकड़े गए थे – Mirzapur News

मिर्जापुर में देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरसण्डी गांव में श्रवण कुमार की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी त्रिनयन नारायण दूबे उर्फ दीपू दूबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। त्रिनयन पर आरोप है कि उसने गांव के मन्दिर में लगी दान पेटिका को तोड़ा। जिसका वि
.
इस वारदात के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किए। मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। तीन आरोपियों को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
एक आरोपी की तलाश जारी पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर के नेतृत्व में पुलिस टीम को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। आज मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी त्रिनयन को गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि कानूनी कार्रवाई जारी है। जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश अभी भी जारी है।