उत्तर प्रदेश

In Varanasi, daughters sat on officers’ chairs all day long Sanjeevani became CDO of Varanasi for a day, Unnati took charge of DPO and got the projects completed | वाराणसी में बेटियों ने संभाली जिला स्तरीय अधिकारियों की कुर्सी: एक दिन की CDO बनीं संजीवनी, उन्नति ने संभाला DPO का चार्ज लेकर पूरी कराई योजनाएं – Varanasi News

वाराणसी में शनिवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत बेटियों ने जिला स्तरीय अधिकारी की कुर्सियां संभाली। छात्राओं ने सीडीओ से लेकर डीपीओ और समाज कल्याण अधिकारी का चार्ज लिया। कार्यालय में आने वाले फरियादियों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं भी सुनी और निराकरण

.

शनिवार को मिशन शक्ति फेज-5 के तहत विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने अपनी कुर्सी पर स्नातक छात्रा संजीवनी राजेश को औपचारिक चार्ज थमाया। इंटरमीडिएट में 92% नंबर लाकर उत्तीर्ण तथा वर्तमान में यू पी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी संजीवनी राजेश को प्रतीकात्मक कुर्सी पर बैठाकर एक दिन का मुख्य विकास अधिकारी बनाया।

संजीवनी राजेश ने विकास विभाग से संबंधित योजनाएं, सरकार की ओर से संचालित किया जा रहे विभिन्न लाभपरक स्कीम एवं प्रशासन के कार्यों का प्रतीकात्मक निस्तारण किया। बताया कि इस भूमिका का निर्वहन करते हुए उत्तरदायित्व की भावना मेरे अंदर विकसित हुई है। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाकर शरण पाण्डेय समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी रही।

उन्नति पाण्डेय को जिला कार्यक्रम अधिकारी का चार्ज

महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा, स्वावलंबन एवं सम्मान के लिए मिशन शक्ति फेज- 5 के तहत उन्नति पाण्डेय को जिला कार्यक्रम अधिकारी बनाया गया। उन्नति ने डीपीओ पद पर बैठकर प्रतीकात्मक रूप से कार्यों का निस्तारण किया। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी डीके सिंह की मौजूदगी में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के कार्यों को समझा। महिलाओं को बच्चों के बेहतर पालन पोषण और सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया।

समाज कल्याण अधिकारी बनीं स्नेहा सेन जायसवाल

वाराणसी में एक दिवसीय समाज कल्याण अधिकारी बनीं स्नेहा सेन जायसवाल ने चार्ज संभालते ही कई योजनाओं की पड़ताल की। समाज कल्याण विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं-वृद्धा पेंशन योजना, सामूहिक विवाह योजना आदि के कार्यों को समझा। जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश दुबे ने प्रतीकात्मक कुर्सी पर स्नेहा सेन जायसवाल को चार्ज दिया।

नेशनल ताइक्वांडो की खिलाड़ी रही स्नेहा सेन जायसवाल 86% अंकों से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण कर वर्तमान में यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं। स्नेहा ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत कुर्सी पर बैठकर स्वयं को सम्मानित महसूस कर रही हूं। यूपीएससी की तैयारी करते हुए जो उनके सपने हैं उसको साकार करने की दिशा मे उसे अपना एक कदम मानती हैं।

रिया श्रीवास्तव को परियोजना निदेशक डीआरडीए का चार्ज

हुकूलगंज निवासी तथा वर्तमान में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण कर काशी विद्यापीठ में स्नातक की छात्रा रिया श्रीवास्तव ने शनिवार को परियोजना निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण की कुर्सी संभाली। सुबह से लेकर शाम तक योजनाओं की जानकारी ली। प्राशासनिक कुर्सी पर बैठकर प्रतीकात्मक रूप से कार्यों का निस्तारण किया।

परियोजना निदेशक वी आर त्रिपाठी ने अपनी कुर्सी पर रिया श्रीवास्तव को बैठाकर मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत अपने विभाग के काम साझा किए। ग्रामीण अभिकरण से संबंधित प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास तथा उसके लाभार्थियों के चिन्हाकन, सत्यापन एवं स्वीकृति की प्रक्रिया के संबंध में भी जानकारी दी। रिया श्रीवास्तव ने कहा कि जिले के इतने बड़े पद पर एक दिन का पीडी बनने का मौका मिलना ही महिला शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला सम्मान है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button