उत्तर प्रदेश
Traveling from Gorakhpur to Delhi became easier | गोरखपुर से दिल्ली के लिये सफर हुआ आसान: गोरखपुर-आनंद विहार के लिए चलेगी वीकली स्पेशल ट्रेन, शेड्यूल जारी – Gorakhpur News

त्योहारों में गोरखपुर से दिल्ली आने जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 14012/14011 आनन्द विहार टर्मिनस-राधिकापुर-आनन्द विहार टर्मिनस वाया गौरखपुर वीकली स्पेशल ट्रेन चलाई है। यह ट्रेन आनन्द
.
ऐसी होगी कोच व्यवस्था इस वीकली स्पेशल ट्रेन में AC प्रथम टियर का 01, AC द्वितीय टियर के 02, AC तृतीय टियर के 06, शयनयान टियर के 08, साधारण द्वितीय टियर के 03, जनरेटर सह लगेज यान का 01 और LSLRD के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।