Kashi Vidyapeeth: Admission will be done in Gangapur campus till 8 October | काशी विद्यापीठ: गंगापुर परिसर में 8 अक्तूबर तक होगा प्रवेश: UG-PG सहित डिप्लोमा में ले सकेंगे सीधे दाखिला,दो छात्रावासों में प्रवेश की तिथि बढ़ी – Varanasi News

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के डॉ. विभूति नारायण सिंह परिसर गंगापुर में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय की ओर से तिथि निर्धारित की गई है। संबंधित छात्र-छात्राएं अब 8 अक्तूबर तक सीधे प्रवेश ले सकेंगे। जिसमें, स्नातक “बीए, बीकॉम, बीएफए” स्नातकोत्तर “एमए,
.
राजकीय छात्रावासों में 15 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन
समाज कल्याण विभाग की ओर से राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर और राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास, आशापुर में प्रवेश की तिथि 15 अक्तूबर तक बढ़ाई गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चंद दूबे ने बताया कि पहले अंतिम तिथि 30 सितंबर थी। विद्यापीठ, हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज व अन्य महाविद्यालयों में काउंसिलिंग में देरी की वजह से छात्रावासों के लिए अब तक 25 आवेदन पत्र जमा ही किए गए हैं। जो मानक से कम है। छात्रावास अधीक्षक कार्यालय से संपर्क कर छात्र आवेदन पत्र लेकर 15 अक्तूबर तक जमा कर सकते हैं। इसके बाद मौका नहीं मिलेगा।