amethi teacher couple children murder case latest update rai bareilly uttar pradesh news | अमेठी में सरकारी टीचर, पत्नी और दो बेटियों की हत्या: घर में घुसकर 9 राउंड गोली मारी; आंगन में बिखरी पड़ी थीं लाशें – Amethi District News

यूपी के अमेठी में सरकारी टीचर समेत पूरे परिवार को गोली मार दी गई। गुरुवार शाम बदमाशों ने घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली लगने से टीचर सुनील कुमार, उनकी पत्नी और 5 और डेढ़ साल की बेटियों की मौत हो गई। घर के आंगन में नल के पास पति-पत्नी के शव
.
एसपी अनूप सिंह कई थानों की पुलिस के साथ पहुंचे। फोरेंसिक, सर्विलांस और डॉग स्क्वायड ने सबूत जुटाए। मौके से पिस्टल के 9 खोखे मिले हैं। एडीजी लखनऊ जोन एसबी शिरडकर, आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार ने मौके पर पहुंचकर एसपी से जानकारी ली। डीजीपी प्रशांत कुमार पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
सीएम योगी ने कहा- दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। UP STF को हत्याकांड के खुलासे के लिए लगाया गया है। डिप्टी एसपी डीके शाही को टीम के साथ घटनास्थल रवाना किया गया है। डीके शाही ने ही सुल्तानपुर डकैती के आरोपी मंगेश यादव का एनकाउंटर किया था।
देखें 4 तस्वीरें…
घर में जहां-तहां पड़े थे टीचर सुनील कुमार और परिवार के शव।

बदमाशों ने टीचर के दोनों बच्चों को भी गोली मार दी। एक बेटी महज डेढ़ साल की थी।

टीचर और उसके परिवार को सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

टीचर के मकान में छानबीन करते पुलिसकर्मी।
रायबरेली के रहने वाले थे टीचर सुनील टीचर सुनील कुमार (34) रायबरेली जिले में जगतपुर थाना क्षेत्र के सुदामापुर गांव के रहने वाले थे। गांव में पिता राम गोपाल रहते हैं। 10 दिसंबर, 2020 को सुनील की बेसिक शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी लगी थी। 12 मार्च 2021 को उन्हें अमेठी जिला मुख्यालय से 62 किमी दूर सिंहपुर ब्लॉक के पनहौना प्राथमिक विद्यालय (पीएमश्री विद्यालय) में जॉइनिंग मिली थी।
अमेठी में सुनील शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी चौराहे पर मुन्ना अवस्थी के यहां तीन महीने से किराए पर रहे थे। परिवार में पत्नी पूनम भारती और दो बच्चियां- दृष्टि (5) और लाडो (1.5) थीं।

ये तस्वीर टीचर सुनील, पत्नी पूनम और दोनों बेटियों की है। (फाइल फोटो)
जो जहां मिला, उसे वहीं गोली मार दी लोगों ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब 7 बजे असलहा लिए कुछ लोग सुनील के घर पर पहुंचे। बदमाशों को घर में जो जहां मिला, उसे गोली मार दी। फायरिंग की आवाज सुनकर अफरा-तफरा मच गई। लोग घरों से जब तक बाहर निकले, बदमाश वारदात कर जा चुके थे।
स्थानीय लोग तत्काल सुनील कुमार, उनकी पत्नी और दोनों बच्चियों को सीएचसी सिंहपुर ले गए। लेकिन, डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद स्थानीय लोग जुट गए। लोगों में दहशत है।
पिता बोले- कुछ दिन पहले बेटे को बदमाशों ने घेर लिया था टीचर सुनील के गांव सुदामापुर में कोहराम मच गया है। पिता राम गोपाल ने कहा- मेरे दो बेटे हैं। बड़ा बेटा मुंबई में परिवार के साथ रहता है। सुनील छोटा था। मैंने मजदूरी करके दोनों बेटों को पढ़ाया। सुनील को नौकरी मिली तो वह काफी दिन अकेले रहा। बाद में अपने परिवार को भी साथ ले गया।
उन्होंने बताया- कुछ दिन पहले सुनील को बदमाशों ने घेर लिया था। तब आसपास के लोगों ने खदेड़ कर बदमाशों को भगाया था। तब बेटे ने केस भी दर्ज कराया था। आज थाने से दरोगा जी आए और हमसे पूछताछ करने लगे। तभी हमें शंका होने लगी कि बेटे के साथ कोई अनहोनी हो गई है। मेरा पूरा परिवार खत्म हो गया।
पड़ोसी दीपक सिंह ने बताया- मुझे जैसे ही जानकारी मिली मैं सुनील के घर पहुंचा। किसी से इनका विवाद चल रहा था। एसटी एससी का मुकदमा रायबरेली में किया था।
18 अगस्त को पत्नी ने दर्ज कराया था SC/ST का केस जानकारी के मुताबिक, सुनील की पत्नी पूनम ने 18 अगस्त को रायबरेली के नगर कोतवाली में एससी-एसटी एक्ट की धारा 354 समेत कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले में चंदन वर्मा आरोपी है। हालांकि पुलिस ने मखूदमपुर चौकी बुलाकर दोनों पक्षों में समझौता करा दिया था।
शक की सुई अभी चंदन वर्मा पर ही घूम रही है। पुलिस शुरुआती जांच में इसी एंगल पर काम कर रही है। जिस तरह से दो छोटी-छोटी बच्चियों की हत्या कर दी गई, उससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि परिवार से किसी की पुरानी रंजिश रही होगी।
एसपी बोले- मौके पर लूट के सबूत नहीं मिले एसपी अनूप कुमार ने बताया- मौके पर जांच के दौरान किसी प्रकार की लूट के सबूत नहीं मिले हैं। अभी तक की जांच में पता चला है कि टीचर की तरफ से एक मुकदमा चंदन वर्मा नाम के व्यक्ति के खिलाफ एससीएसटी और छेड़छाड़ के धाराओं में रायबरेली नगर कोतवाली में दर्ज कराया गया था। ये जांच की जा रही है, क्या उस वजह से घटना को अंजाम दिया गया है। हत्यारों का सुराग लगाने के लिए टीम लगा दी गई है। जांच की जा रही है। मरने वाली दोनों बच्चियां हैं। एक की उम्र पांच साल और दूसरे की उम्र डेढ़ साल है।
DSP डीके शाही ने सुल्तानपुर डकैती का किया था खुलासा

ये तस्वीर 5 सितंबर की है। एसटीएफ के DSP डीके शाही एनकाउंटर वाली जगह पर चप्पल पहने खड़े दिखे थे।
5 सितंबर को मंगेश यादव का डीके शाही ने किया था एनकाउंटर 28 अगस्त को सुल्तानपुर के ज्वेलरी शॉप में डकैती हुई थी। 5 सितंबर को आरोपी मंगेश यादव का एनकाउंटर हुआ था। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई।
उन्होंने कहा- मंगेश यादव के पिता राकेश यादव और परिवार के अनुसार उसे सोमवार, 2 सितंबर को घर से उठाया गया। पुलिस ने दो दिन तक अपने पास रखा। इसके बाद 5 सितंबर को तड़के उसका फर्जी एनकाउंटर दिखा दिया गया।
पूर्व IPS ठाकुर ने कहा- STF टीम की अगुआई कर रहे CO डीके शाही की एनकाउंटर के वक्त की तस्वीर सामने आई है। शाही स्लीपर में दिख रहे हैं। चप्पल की बनावट ऐसी है कि उसे पहनकर दौड़ा नहीं जा सकता है। तेजी से दौड़ना और एनकाउंटर के समय घटित होने वाली अन्य स्थितियों का सामना करना तो बहुत दूर की बात है। उन्होंने जांच की मांग की है। डीके शाही की पत्नी ऋतु शाही बीजेपी की नेता हैं। ऋतु शाही को उत्तर प्रदेश महिला आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है।

योगी ने घटना का लिया संज्ञान सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लिया है। अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। दोषियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। योगी ने कहा- दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
अखिलेश ने X पर लिखा- कोई है? कहीं है?

सपा ने कहा- योगी कानून व्यवस्था का झूठा राग अलापते हैं सपा की मीडिया सेल ने अमेठी की घटना को लेकर X पर पोस्ट किया। लिखा- सरेशाम घर में घुसकर एक शिक्षक, उसकी पत्नी और दो मासूम बच्चों की हत्या अंधाधुंध फायरिंग करके कर दी गई। सीएम योगी जो दूसरे प्रदेशों में जाकर सरेआम मंच से यूपी की कानून व्यवस्था का झूठा राग अलापते हैं, वो शर्म करें। यूपी में लगातार जनता जघन्य अपराधों से भयाक्रांत है।
यह खबरें भी पढ़िए…
‘मेरे परिवार की हत्या हुई तो जिम्मेदार चंदन वर्मा’:अमेठी के टीचर की पत्नी ने जताई थी आशंका; पुलिस की लापरवाही से गई 4 जानें

यूपी के अमेठी में सरकारी टीचर समेत पूरे परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। टीचर की पत्नी ने डेढ़ महीने पहले ही हत्या की आशंका जताई थी। रायबरेली जिले की नगर कोतवाली में एससी/एसटी और छेड़खानी की एफआईआर दर्ज कराई थी। परिवार को जान से मारने की धमकी देने का भी जिक्र किया था। पुलिस ने समय से कार्रवाई की होती तो 4 जानें बच जातीं। पढ़ें पूरी खबर…