UP – Lucknow – Bone marrow transplant unit will be set up at KGMU with Rs 2.70 crore, Rabies infected young female treated at KGMU | KGMU में 2.70 करोड़ से तैयार होगा बोनमैरो ट्रांसप्लांट यूनिट: रेबीज से संक्रमित युवती की बचाई जान, ICMR को भेजी गई रिपोर्ट – Lucknow News

राजभवन में कार्यक्रम के दौरान KGMU में बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट बनाने पर बनी सहमति।
KGMU में मरीजों को बोनमैरो ट्रांसप्लांट के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब रक्त कैंसर, थैलीसीमिया और एप्लास्टिक एनीमिया से पीड़ित मरीजों को और बेहतर इलाज मिलेगा। यहां अलग से बोनमैरो ट्रांसप्लांट यूनिट बनेगी।
.
कुलपति डॉ.सोनिया नित्यानंद ने बताया कि 8 बेड की यूनिट शताब्दी भवन के हिमैटोलॉजी विभाग में स्थापित की जाएगी। यूनिट बनाने के लिए आदित्य बिरला कैपिटल फाउंडेशन और कैनकिड्स सीएसआर फंड से 2.70 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद करेगा।
गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में केजीएमयू आदित्य बिरला कैपिटल फाउंडेशन और कैनकिड्स के बीच करार हुआ। राज्यपाल ने KGMU को बधाई दी। कहा नई यूनिट बनने से मरीजों के इलाज की राह आसान होगी।
रेबीज से बचाई युवती की जान
KGMU के डॉक्टरों ने घातक रेबीज से संक्रमित एक युवती की जान बचाने में कामयाबी हासिल की। इलाज के बाद युवती ठीक है। KGMU में यह पहला मामला है जब किसी रैबीज संक्रमित मरीज की जान बचाई जा सकी। इसकी रिपोर्ट इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) को भेजी गई है।
सीतापुर की रह वाली एक 25 साल की युवती को एक साल पहले कुत्ते ने काटा था और उसने सभी निर्धारित टीके भी लगवाए थे, फिर भी वह रेबीज की चपेट में आ गई। परिवारीजन युवती को लेकर KGMU पहुंचे। यहां रेबीज यूनिट के प्रभारी व मेडिसिन विभाग के डॉ.डी. हिमांशु ने जांच के आधार पर रेबीज की आशंका जाहिर की।
युवती को ICU में भर्ती किया। वेंटीलेटर पर भी रखना पड़ा। डॉ. हिमांशु ने बताया कि एमआरआई में दिमाग को सूचना देने वाले न्यूरॉन्स सिमटते दिखे। न्यूरो से संबंधी दवाएं भी देनी शुरू की। अब मरीज ठीक है।