ayodhya. Sadiq Ali Babu Taylor, associated with Ayodhya dispute, passed away | अयोध्या विवाद से जुड़े सादिक अली बाबू टेलर का निधन: अयोध्या में हिंदू-मुस्लिम एकता कायम करने की मुहिम से जुड़े रहे – Ayodhya News

अयोध्या के सामाजिक सदभाव के नेता सादिक अली उर्फ बाबू टेलर (फाईल फोटो)
सर्व धर्म सम्भाव अभियान के तहत मंदिर मस्जिद विवाद का सर्वमान्य हल निकालने में बेहद सक्रिय रहे अयोध्या के नेता सादिक अली उर्फ बाबू टेलर का निधन हो गया है। उन्होंने मंगलवार को लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान अन्तिम सांस ली। वे केंद्र की यू
.
उनके निधन से सर्वधर्म सम्भाव की मुहिम को गहरा झटका लगा है। उनके निधन पर सपा के नेता और पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने कहा कि अयोध्या में हिंदू-मुस्लिम एकता कायम रखने का प्रयास करने वाला एक महत्वपूर्ण मजबूत स्तम्भ टूट गया है। उनकी आत्मा को शांति मिले और सर्वधर्म सम्भाव की मुहिम चलती रहे यही मेरी कामना है ।मैं उनके प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।सपा के जिला प्रवक्ता बलराम चौधरी,महंत अनिल मिश्र आदि ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है।
बताते चले कि अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रहे महंत ज्ञानदास और न्यायमूर्ति पलोक बसु की ओर से अयोध्या विवाद के समाधान से सादिक अली गहरे से जुड़े रहे।