उत्तर प्रदेश

The body of a youth missing for six days was found in a pit | छह दिन से गायब युवक का गड्‌ढ़े में मिला शव: अम्बेडकरनगर का रहने वाला था मृतक, आजमगढ़ के अस्पताल से फरार हुआ था युवक – Azamgarh News

आजमगढ़ में छह दिन से गायब युवक का गड्‌ढे में मिला शव।

आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक के पास बुधवार शाम को गड्‌ढ़े से एक युवक का शव बरामद हुआ। मामले की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्‌ठे हुए। इस मामले की सूचना आस-पास के गांव के साथ पुलिस को दी गई। मौके पर

.

अस्पताल में चल रहा था इलाज

मामले की जानकारी मिने के बाद मौके पर पहुंचे मृतक राधेश्याम निषाद के भाई घनश्याम निषाद ने बताया कि भाई की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। मेरे भाई के आजमगढ़ के अतरौलिया के सीमा अस्पताल में इलाज चल रहा था। 26 सितंबर को अस्पताल से कहीं भाग गया। जिसके बाद से ही लगातार तलाश की जा रही थी। मृतक ने दो शादियां की थी। इनमें से एक पत्नी मुकदमा लड़ रही है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर घटना के कारणों का पता चल सकेगा।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button