उत्तर प्रदेश

Gandhi Jayanti celebrated planting trees in madrasa | मदरसे में पौधे लगाकर मनाया गया गांधी जयंती: लखनऊ में मौलाना अब्बास बोले महात्मा गांधी ने अहिंसा और स्वच्छता का पाठ पढ़ाया – Lucknow News

लखनऊ के गोमतीनगर स्थित मदरसा वारसिया में मनाया गया गांधी जयंती। वृक्षारोपण करके मदरसा के बच्चों और शिक्षकों ने गांधी जयंती मनाई। इस अवसर पर मैनेजर शरीफ उल हसन , प्रिंसिपल मौलाना जहीर अब्बास समेत तमाम स्टाफ और बच्चे मौजूद रहे। मदरसे में पढ़ने वाले बच्

.

पौधे लगाना सामाजिक जिम्मेदारी है

मदरसा के मैनेजर शरीफ-उल-हसन ने बताया कि हम सभी लोगों ने मिलकर गांधी जयंती पर पौधे लगाए । मदरसे के बच्चों को पेड़-पौधों की अहमियत के बारे में बताया गया । महात्मा गांधी के अहिंसा के संदेश को, मानवता और सामाजिक भलाई की बातों को बच्चों तक पहुंचाया गया। हम सभी लोगों की सामाजिक जिम्मेदारी है कि अपने आसपास सफाई रखें और वातावरण को शुद्ध रखने के लिए पौधे लगाए। स्वच्छ भारत , स्वस्थ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए अपने चारों ओर सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए।

मदरसे के बच्चे और मौलाना वृक्षारोपण करते हुए

बच्चों को महात्मा का पाठ पढ़ाया गया

मदरसा के प्रिंसिपल जहीर अब्बास ने कहा कि मौलाना ने कहा कि हमें अपने बच्चों को महात्मा गांधी जैसे महान देश की हस्तियों के बारे में जानकारी देना आवश्यक है । स्वतंत्रता की लड़ाई में क्रांतिकारियों की क्या भूमिका रही उसे बारे में भी बच्चों को बताया गया । सफाई रखना और पौधे लगाना इस्लाम में इसकी बड़ी महत्वता है । मौलाना ने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद साहब ने 1400 वर्षों पूर्व पौधा लगाने का संदेश दिया था। गांधी जयंती पर वृक्षारोपण करके मदरसे के छात्रों इसके प्रति जागरूक करते हुए बताया गया कि पेड़ के बिना लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा।

मदरसे के बच्चों को महात्मा गांधी के संदेश के बारे में बताते हुए शिक्षक

मदरसे के बच्चों को महात्मा गांधी के संदेश के बारे में बताते हुए शिक्षक

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button