The Mahant of Agra raised questions on the MLA | आगरा के महंत ने उठाए विधायक पर सवाल: रामलीला में हुए अश्लील डांस को बताया हास्यास्पद, कहा- राजनैतिक पदाधिकारी नहीं जानते धर्म की मर्यादा – Agra News

आगरा में रामलीला कमेटी पर प्राचीन शिव मंदिर मनकामेश्वर मंदिर के महंत ने आरोप लगाए हैं। एक वीडियो जारी कर उन्होंने रामबारात के दौरान हुई अश्लीलता, नियमों का पालन न करना और धार्मिक काम में राजनीति के प्रवेश पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने विधायक पुरुषोत्तम
.
भूल गए धर्म की मर्यादा वीडियो में उन्होंने कहा कि ऐसा तब-तब होगा, जब धार्मिक संस्था से राजनैतिक पदाधिकारी जुड़ेंगे। वो भूल जाएंगे कि धर्म की मर्यादा क्या होती है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल राजनीतिक पृष्ठभूमि से हैं। उनकी जानकारी में कम था इसलिए शायद बिना गुरु के ही रामबारात निकाल दी गई। राजा दशरथ के साथ गुरु वशिष्ठ, गुरु विश्वामित्र भी होते हैं। राम की लीला है, राम ही जाने।
डीएम के नाम ज्ञापन देते महासभा के सदस्य
डीएम के नाम दिया ज्ञापन
रामलीला में हुए अश्लील डांस पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने मंगलवार को डीएम के नाम ज्ञापन दिया। अखिल भारत हिंदू महासभा ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर राम बारात मेला कमेटी सहित जो इस कुकृत्य में शामिल होकर भगवान मर्यादा पुरूषोत्तम राम की बारात को कलंकित करने का दुस्साहस करने की साजिश में शामिल है। इस सभी पर कार्यवाही करें। कार्यवाही नहीं हुई तो अखिल भारत हिंदू महासभा 48 घंटे के बाद सड़कों पर उतर कर आन्दोलन करने के लिये बाध्य होगी। जिला प्रशासन रामलीला कमेटी और अश्लील डांस करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करे। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट, ब्रजेश भदौरिया, मीना दिवाकर, शंकर श्रीवास्तव, सौरभ शर्मा, विशाल कुमार, नन्दू भाई, बाबू सोनी, सागर चौहान, अंकित चौहान, आयुश तोमर मौजूद रहे।