उत्तर प्रदेश

Encounter of the miscreant who fired at Jhansi police | झांसी पुलिस पर गोली चलाने वाले बदमाश का एनकाउंटर: पैर में गोली मारकर पकड़ा, डबरा में ज्वैलर्स के यहां करनी थी 50 लाख की लूट – Jhansi News

झांसी में एक महीने पहले पुलिस पर फायरिंग कर भागे बदमाश का स्वाट टीम ने हाफ एनकाउंटर कर दिया।

झांसी में एक महीने पहले पुलिस पर फायरिंग कर भागे बदमाश का स्वाट टीम ने हाफ एनकाउंटर कर दिया। सोमवार रात को मुखबिर की सूचना पर उसकी घेराबंदी की गई थी। तब उसने दोबारा फायरिंग कर दी। पुलिस ने जबाबी फायरिंग की तो एक गोली उसके पैर में जा लगी।

.

इससे वह घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया है। बदमाश डबरा में ज्वैलर्स के यहां 50 लाख की लूट करने के लिए रैकी कर चुके थे। लेकिन वारदात करने से पहले वे झांसी में पकड़े गए।

हिस्ट्रीशीटर पकड़ा गया था, दो भाग गए थे

आरोपी सद्दाम के पास से चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद हुए हैं।

एक माह पहले तीन बदमाश दतिया से भितरवार गांव की तरफ जा रहे थे। चैकिंग के दौरान पुलिस ने उनको रोका तो वे रुके नहीं और बाजना गांव की तरफ भाग गए। तब पुलिस ने उनकी घेराबंदी की। अपने को घिरता हुआ देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी। एक गोली पुलिस की गाड़ी में जा लगी थी।

इस पर पुलिस ने जबाबी फायरिंग की थी। तब एक बदमाश के पैर में गोली लगी। हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने नाम इमरान उर्फ इम्मू (28) बताया। वह दतिया का रहने वाला है। इमरान के दो दतिया निवासी सद्दाम उर्फ गुल्लू चाचा (28) पुत्र सलीम व एक अन्य आरोपी भाग गए थे। तब से पुलिस दोनों को तलाश रही थी।

पुलिस को देखते ही दोबारा चलाई गोली

मुठभेड़ के बाद जांच पड़ताल करती फील्ट यूनिट।

मुठभेड़ के बाद जांच पड़ताल करती फील्ट यूनिट।

सीओ सदर स्नेहा तिवारी ने बताया कि सोमवार रात को मुखबिर से सूचना मिली कि सद्दाम रक्सा से दतिया की ओर जाने वाला है। इस पर स्वाट टीम प्रभारी जितेंद्र सिंह तक्खर और रक्सा एसओ परमेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ ढिकौली तिराहे पर चैकिंग कर रहे थे। आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा लगा। पीछा करने पर फायरिंग की।

पुलिस ने सेल्फ डिफेंस में फायर किया तो बदमाश के दाहिने पैर में लगा। इससे वो घायल हो गया। उसके खिलाफ यूपी और एमपी में कुल 14 केस दर्ज हैं। जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, चोरी के केस शामिल हैं। उससे चोरी की बाइक, एक तमंचा, दो जिंदा और दो खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।

50 लाख की लूट करनी थी

इमरान के बाद पुलिस ने सद्दाम को भी गिरफ्तार कर लिया। अब एक आरोपी फरार हैं। ये गैंग डबरा में सुनार की दुकान में लूट करने वाला था। जिसमें उनको 50 लाख की ज्वेलरी मिलने की उम्मीद थी। साथियों ने लूट के लिए ढाई माह पहले ही इमरान की जमानत कराई थी। इमरान के खिलाफ पहले भी 20 मुकदमें दर्ज है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button