उत्तर प्रदेश

Two bikes collided in Badaun, one home guard died | बदायूं में दो बाइकों की भिड़ंत,एक होमगार्ड की मौत: 2 लोग घायल, हायर सेंटर रेफर; जरीफनगर थाने के सामने हुआ हादसा – Badaun News

बदायूं में सोमवार देर रात खड़ी बाइक को एक अन्य बाइक ने टक्कर मार दी। खड़ी बाइक पर होमगार्ड सवार था। हादसे में होमगार्ड की मौत हो गई। वहीं एक अन्य होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार होमगार्ड किसी से फोन पर बातचीत कर रहा था। घटना की सूचना पर

.

ड्यूटी से घर लौटते समय हुआ हादसा

हादसा जरीफनगर थाने के सामने हुआ। थाने में तैनात होमगार्ड वीरेश (52) व हरवीर (46) उघैती थाना क्षेत्र के गोबरा गांव के रहने वाले थे। दोनों थाना ड्यूटी करने के बाद रवानगी लेकर बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे। थाने के गेट पर पहुंचने के बाद वीरेश के मोबाइल से बात कर रहा था। वीरेश बाइक को साइड लगाकर मोबाइल पर बतिया रहा था। इसी बीच एक अन्य बाइक लहराती हुई आई। वीरेश की बाइक से जा टकराई। हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सड़क हादसा थाने के सामने हुआ

मामला थाने के सामने का था, तो तत्काल पुलिस पहुंचकर तीनों घायलों को सीएचसी लेकर पहुंची। लेकिन डॉक्टरों ने वीरेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे होमगार्ड समेत बाइक सवार की हालत गंभीर होने के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया।

एसओ जरीफनगर रविकरन सिंह ने बताया कि होमगार्ड वीरेश की मौत हो गई है। दूसरे होमगार्ड समेत घायल बाइक सवार को जिला अस्पताल भेजा गया है। हादसाग्रस्त बाइक कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button