Ambulance driver died in a road accident in Pilibhit | पीलीभीत में सड़क हादसे में एम्बुलेंस चालक की मौत: परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, 3 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया – Pilibhit News

पीलीभीत में टनकपुर हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से निजी एम्बुलेंस चालक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
.
जानकारी के मुताबिक, थाना न्यूरिया क्षेत्र के गांव पिपरिया आगरू निवासी 50 वर्षीय जगदेव मौर्य निजी एंबुलेंस का चालक था। वह एम्बुलेंस से ही पीलीभीत जाने के लिए घर से निकला था। टनकपुर हाईवे पर कुंवरपुर गांव के पास पहुंचते ही एम्बुलेंस को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के दौरान युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके के लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए और पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक की डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक के पुत्र गौरव ने बताया कि पिता कई सालों से निजी एम्बुलेंस चलाते थे। परिवार में एक पुत्री व दो पुत्र हैं।
थाना अध्यक्ष अशोक पाल ने बताया सड़क हादसे के दौरान एक युवक की मौत हुई है। डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।