Three workers who got into a diesel tank died of suffocation | डीजल टैंक में उतरे तीन मजदूरों की दम-घुटने से मौत: बाराबंकी के एक फैक्ट्री में टैंक साफ करने उतरे – Barabanki News

बाराबंकी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में तीन मजदूरों की डीजल टैंक में दम घुटने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स और अधिकारी मौजूद हैं। वहीं
.
पुलिस के अनुसार, जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में भटेहटा गांव के पास पशु आहार बनाने वाली एक फैक्ट्री है। जिसके अंदर एक डीजल का टैंक भी है। बताते हैं कि शाम करीब 4:30 बजे एक मजदूर टैंक साफ करने के लिए उतरा, तो वापस नहीं आया। इसके बाद दूसरा और फिर तीसरा मजदूर भी अंदर गया। लेकिन तीनों के वापस न आने पर अन्य मजदूर ने अंदर जाने की कोशिश की, तो दम घुटता महसूस हुआ।
बताते हैं अंदर गैस बनी हुई थी। जिससे मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गयी। मृतकों की पहचान निलेश, धर्मेंद्र और सुनील के रूप में हुई है।
सूचना मिलने के बाद फैक्ट्री प्रशासन आनन-फानन किसी तरह तीनों श्रमिकों को निकालकर देवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
सीओ सिटी सुमित कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस में प्रशासन के अधिकारी मौके पर है। मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।