उत्तर प्रदेश

Gardener assaulted in Lucknow | लखनऊ में माली के साथ मारपीट: पार्क में पेड़ों की छंटाई के दौरान हमला; दुबारा दिखने पर दी कुल्हाड़ी से काटने की धमकी – Lucknow News

आलमबाग के तुलसी पार्क में पेड़ों की छंटाई के दौरान सरकारी कर्मचारी पर हमला हुआ। उद्यान विभाग, नगर निगम के प्रभारी प्रधान माली रमेश चन्द्र (58) ने थाना कृष्णानगर में शिकायत दर्ज कराई है कि पार्क में छंटाई के काम के दौरान मोहल्ले के कुछ लोगों ने न सिर्

.

सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप रमेश चन्द्र कृष्णानगर थाना क्षेत्र के नयासरदारी खेडा के निवासी हैं, बताया कि वन विभाग की अनुमति के बाद तुलसी पार्क में पेड़ों की छंटाई का कार्य चल रहा था। तभी मोहल्ला निवासी महेन्द्र पटेल, उनका बेटा और तीन-चार अन्य अज्ञात लोग वहां पहुंचे और सरकारी काम में बाधा डालने लगे।

कुल्हाड़ी से काटने की धमकी रमेश चन्द्र ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने न सिर्फ उनसे और उनके कर्मचारियों से गाली-गलौज की, बल्कि मारपीट भी की। उन्होंने धमकी दी कि यदि वे दोबारा पार्क में दिखे तो कुल्हाड़ी से काट डालेंगे। इतना ही नहीं, हमलावर उनके औजार भी ले गए, जिसकी कीमत करीब एक हजार रुपए बताई जा रही है।

तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज रमेश चन्द्र ने थाना कृष्णानगर में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है और संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। और वही कृष्णा नगर थाना प्रभारी पीके सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है जांच की जा रही है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button