A young man fell down from the bridge in Maharajganj and was swept away in the water | महराजगंज में पुल से नीचे गिरा युवक पानी में बहा: तलाश में जुटी पुलिस, घर लौटने के दौरान हादसा हुआ – Pharenda News

महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में रविवार शाम 5:00 बजे के करीब ग्राम सभा सौरहा के टोला दौलतपुर के पास स्थित उकटनवा पुल से साइकिल सवार एक व्यक्ति गिर गया। जानकारी के अनुसार, गिरते ही वह पानी में बह गया, जिससे उसकी तलाश में पुलिस और ग्रामीण जुट गए।
.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने व्यक्ति की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। स्थानीय ग्रामीणों ने उसकी पहचान राम अवध (55 वर्ष), पुत्र शोहरत, निवासी ग्राम सभा सौरहा टोला दौलतपुर के रूप में की है।
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। राम अवध के बारे में बताया जाता है कि वह अकेला रहता था और उसकी शादी नहीं हुई थी। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि पानी काफी क्षेत्रफल में फैला हुआ है, और उनकी टीम ने देर शाम तक तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
इस घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह, नायाब तहसीलदार अंकित कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता योगेंद्र यादव, ब्लॉक प्रमुख उदयराज और कई अन्य गणमान्य लोग मौके पर पहुंचे। सभी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खोजबीन की प्रक्रिया में सहायता का आश्वासन दिया। एसडीआरएफ़ की टीम भी लापता व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है।