‘Photo-Video Expo-2024’ organized in Muzaffarnagar | मुजफ्फरनगर में ‘फोटो-वीडियो एक्सपो-2024’ का आयोजन: राज्यमंत्री कपिल देव बोले-इंसान की जिंदगी को जीवंत करता है फोटोग्राफर – Muzaffarnagar News

मुजफ्फरनगर में फोटोग्राफर वेलफेयर सोसायटी द्वारा “फोटो-वीडियो एक्सपो 2024” आयोजित किया गया। इस दौरान राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने फोटोग्राफरों के कार्य की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि फोटोग्राफर जीवन के हर महत्वपूर्ण पल को अपने कैमरे में कैद कर
.
राज्यमंत्री ने इस दौरान फोटोग्राफी की जिम्मेदारियों पर भी प्रकाश डाला। कहा कि यह एक ऐसा पेशा है जहां जाति और धर्म के बिना, फोटोग्राफर को परिवार के सदस्य की तरह माना जाता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि असली फोटोग्राफर वहीं होता है, जो अपने चित्रों में वास्तविकता को झलका सकें।
ट्रैनिंग लेकर फोटोग्राफी करें तो निखरता है कौशल कपिल देव ने फोटोग्राफी के क्षेत्र में ट्रैनिंग की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि फोटोग्राफी का व्यवसायिक प्रशिक्षण लेने से कौशल में निखार आता है। सरकार भी इस दिशा में सहायता प्रदान कर रही है। जिसमें स्टूडियो स्थापित करने के लिए बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध है। इस कार्यक्रम में अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिरकत की। जिसमें पूर्व विधायक अशोक कंसल, सोसायटी के अध्यक्ष श्रवण मोघा और महासचिव विकास पाल प्रमुख रूप से शामिल रहे।