Posing as an ED officer in Lucknow, he demanded Rs 5 from IAS | लखनऊ में ईडी का अधिकारी बन आईएस से मांगे 5: वीडियो कॉल कर बना लिया अश्लील वीडियो, परिवहन निगम में अपर प्रबंधक निदेशक पद पर हैं तैनात – Lucknow News

पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश में लगी है।
लखनऊ एक साइबर ठग ने ईडी का अधिकारी बनकर यूपीएसआरटीसी के अपर प्रबंध निदेशक को फोन और मैसेज करके पांच करोड़ और डेढ़ करोड़ की डिमांड की। साइबर ठग ने पहले उनको वीडियो कॉल किया था। उसके बाद वीडियो कॉल न उठाने पर इस तरह की डिमांड कर रहा है। खुद को ईडी का अ
.
वीडियो कॉल करके बनाया था वीडियो इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक बटलर पैलेस निवासी आईएएस ने अपनी शिकायत में कहा है कि 24 सितंबर की रात दस बजे उनके पास वीडियो कॉल आई। वीडियो कॉल करने वाले ने खुद को ईडी अधिकारी बताया था। इसके कुछ देर के बाद उनके पास अनजान नंबर से कॉल व मैसेज पर पांच करोड़ रुपए की डिमांड आने लगी। फोन करने वाले ने धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए तो उनका वीडियो कॉल के दौरान बनाया गया निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे।
फोन नंबर बदल-बदल कर कर रहा मैसेज पीड़ित ने पुलिस की शिकायत में कहा है कि साइबर ठग 25 और 27 सितंबर को भी नंबर बदल-बदल कर कॉल और मैसेज करके पांच और 1.50 करोड़ रुपए की डिमांड की। विरोध पर गाली-गलौज भी की गई। आरोपी ने उनका वीडियो पत्नी, बेटी, रिश्तेदारों और दफ्तर भेजने की धमकी दी। मैसेज में आरोपी ने उनको बीच सड़क पर ठोक देने की बात भी लिखी। इसको लेकर आईएएस ने शुक्रवार को एसीपी हजरतगंज से शिकायत की। उनके आदेश पर केस दर्ज किया गया।