Bhojpuri festival organized in Azamgarh concluded | आजमगढ़ में आयोजित भोजपुरी महोत्सव का हुआ समापन: हरिहरपुर घराने के बच्चों ने दी प्रस्तुति, कार्यक्रम में पहुंची मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी सरिता बुद्धू – Azamgarh News

आजमगढ़ में चल रहे भोजपुरी महोत्सव का हुआ समापन।
आजमगढ़ जिले में चल रहे दो दिवसीय भोजपुरी महोत्सव का शुक्रवार की देर रात समापन हो गया। गुरूवार को इस महोत्सव का शुभारम्भ वाराणसी जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया और भाजपा के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने किया था। कभी अंग्रेजी हुकूमत के दौरान मजदूरी क
.
इससे पूर्व मुख्य अतिथि के तौर पर वाराणसी जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया , मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी सरिता बुधू पूर्व सांसद भोजपुरी फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ समेत तमाम लोगों ने शुरुआती सत्र में अपने-अपने विचारों को रखा। भोजपुरी की मिठास व संस्कृति के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
लगातार बढ़ रहा है भोजपुरी का कद
आज उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड समेत अन्य क्षेत्रों में भोजपुरी बोले जाने के साथ ही अन्य कई देशों में जिसमें त्रिनिदाद टोबैगो, सुरीनाम, मॉरीशस, फिजी समेत अन्य देश है जहां पर भोजपुरी के बढ़ते कद पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान आजमगढ़ के हरिहरपुर स्थित संगीत महाविद्यालय के बच्चों द्वारा अपनी प्रथम प्रस्तुति से सभी लोगों का मन मोह लिया गया। बता दें कि हरिहरपुर घराना अपने गीत संगीत के लिए काफी मशहूर है और कुछ माह पूर्व ही इसका लोकार्पण हुआ था। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अतिथि उपस्थित रहे।