Strength shown in divisional level yoga competition | मंडल स्तरीय योग प्रतियोगिता में दिखाया दमखम: सृष्टि, निधि सलोनी बालिका वर्ग में विजेता, औरैया और कन्नौज का रहा दबदबा – Auraiya News

औरैया में योग प्रतियोगिता हुई।
औरैया के लहरापुर स्थित सच्चिदानंद जन सहयोगी इंटर कॉलेज में मंडल स्तरीय योग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश कुमार गुप्ता और विद्यालय प्रबंधक रविन्द्र सिंह चौहान द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया
.
प्रतियोगिता में इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद और कन्नौज के प्रतिभागियों ने भाग लिया। कन्नौज से 38, फर्रुखाबाद से 12, इटावा से 4 और औरैया से 30 प्रतिभागियों ने अपनी योग कला का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में परिणाम इस प्रकार रहे: 14 वर्षीय बालिका वर्ग- प्रथम स्थान – सृष्टि बर्मा (नगर पंचायत इंटर कॉलेज, औरैया), द्वितीय स्थान – नन्या (तिलक इंटर कॉलेज, औरैया) 17 वर्षीय बालिका वर्ग- प्रथम स्थान – कुमारी निधि (नगर पालिका इंटर कॉलेज, औरैया), द्वितीय स्थान – अर्चित (नगर पंचायत इंटर कॉलेज, औरैया) 19 वर्षीय बालिका वर्ग- प्रथम स्थान – सलोनी (तिलक इंटर कॉलेज, औरैया), द्वितीय स्थान – अंशिका (श्री सच्चिदानंद इंटर कॉलेज, लहरापुर)
औरैया में योग प्रतियोगिता हुई।
जोया ने पहला स्थान पाया रिदमिक योग में जोया (जनता इंटर कॉलेज, बिधूना) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में 14 वर्षीय में आकाश (दीन दयाल इंटर कॉलेज, कन्नौज) और 17 वर्षीय में आरव बर्मा (तिलक इंटर कॉलेज, औरैया) ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह, जिला क्रीड़ा सचिव उदय प्रताप जादौन, योगा रेफरी मनीष मिश्रा और अन्य कई शिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रविंद्र सिंह ने की, जबकि संचालन का कार्य राधेश्याम पाण्डेय और सुरेन्द्र प्रकाश पाठक ने किया। इस अवसर पर कन्नौज के क्रीड़ा प्रभारी शिवमोहन सिंह कुशवाहा, फर्रुखाबाद से ममता शुक्ला, इटावा से रमेश चंद्र, औरैया से शिवेंद्र कुमार, दिलीप चंद्र और अवधेश तिवारी जैसे अन्य प्रमुख अतिथि भी उपस्थित रहे।

औरैया में योग प्रतियोगिता हुई।