Wife abuses husband on Facebook, FIR registered | पत्नी ने फेसबुक पर पति को दी गाली, FIR: ससुरालियों को बदतमीज व बदचलन भी कहा, SSP के निर्देश पर हुई कार्रवाई – Badaun News

बदायूं में दंपती के बीच चल रही रार इस कदर बढ़ गई कि पत्नी ने दिल्ली में बैठकर पति को फेसबुक पर गालियां लिखकर पोस्ट अपलोड कर दी। पति ने SSP से शिकायत की तो पुलिस ने पत्नी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
.
पूरा मामला दातागंज कोतवाली इलाके का है। यहां रहने वाले एक व्यक्ति का उसकी पत्नी से कुछ समय से विवाद चल रहा है। पत्नी दिल्ली की रहने वाली है। इसी विवाद के चलते वो बच्चों को लेकर अपने मायके चली गई। उसने पति के खिलाफ नई दिल्ली में घरेलू हिंसा की एफआईआर भी दर्ज कराई थी।
इधर, पांच सितंबर को पत्नी ने अपनी फेसबुक वॉल पर पति को गालियां लिखीं। उसके परिवार को बदचलन भी कहा। यह पोस्ट पति समेत उसके रिश्तेदारों ने देखी तो पुलिस को तहरीर दी, लेकिन आपसी मामला होने का हवाला देते हुए थाना स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
एसएसपी के हस्तक्षेप पर हुई कार्रवाई
इस पर पति SSP के पास पहुंचा और पूरे मामले की लिखित शिकायत दी। संबंधित साक्ष्य भी उपलब्ध कराए गए। SSP के निर्देश पर पुलिस ने पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अब पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।