Mining mafia is selling illegal soil in the name of royalty | रॉयल्टी के नाम पर खनन माफिया बेच रहे अवैध मिट्टी: बाराबंकी में हादसे का शिकार हुआ बाइक सवार युवक, डंपर ने टक्कर मारी – Barabanki News

बाराबंकी में मिट्टी लेकर जा रहे डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।
बाराबंकी में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और रॉयल्टी के नाम पर अवैध मिट्टी बेची जा रही है। स्थानीय पुलिस और खनन विभाग की अनदेखी के कारण ये माफिया बेखौफ होकर काम कर रहे हैं। हाल ही में एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे युव
.
बुधवार की देर शाम उजद्दीपुर ग्राम पंचायत गदिया से मिट्टी लादकर जा रहे डंपर ने युवक को टक्कर मारी। हादसा इतना गंभीर था कि युवक की बाइक चकनाचूर हो गई और वह बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा, जिन्होंने डंपर चालक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार अवैध खनन की शिकायत पुलिस को की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे पहले भी ऐसे कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के चलते यह सिलसिला जारी है।
बाराबंकी में मिट्टी लेकर जा रहे डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।
पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया बताया जा रहा है कि ब्रिटानिया बिस्किट फैक्ट्री के लिए मिट्टी उठाने का ठेका लेने वाले खनन माफिया जितनी मिट्टी वहां डालते हैं उससे कहीं ज्यादा मिट्टी अन्य स्थानों पर बेच रहे हैं। स्थानीय लोगों ने घटना के बाद डंपर चालक और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।