Rohit’s fan who delivers food reaches Kanpur | फूड डिलीवरी करने वाला रोहित का फैन पहुंचा कानपुर: सचिन तेंदुलकर और धोनी के समर्थक सुधीर-रामबाबू भी प्रैक्टिस देखने आए ग्रीनपार्क – Kanpur News
27 सितंबर से ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। खिलाड़ियों के फैंस ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंचना शुरू हो गए हैं। यहां पर गुरुवार को अभ्यास मैच के दौरान रोहित शर्मा, एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर के फेंस ग्रीन
.
अभ्यास सत्र के दौरान उन्होंने तिरंगा झंडा लहराते हुए खिलाड़ियों का उत्सावर्धन किया। वहीं, अपने समर्थकों को देखकर इंडिया टीम भी काफी उत्साहित हुई और उन्होंने हाथ हिलाकर तीनों का अभिवादन किया।
फैंस को पुलिस ने गेट पर ही रोक लिया जैसे ही तीनों लोग गेट नंबर दो पर पहुंचे तो सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोक लिया और कहा कि गेट नंबर 11 सी से एंट्री करें। समर्थक किसी तरह पैदल स्टेडियम के गेट नंबर 11 सी पर पहुंचे तो यहां भी सुरक्षा कर्मियों ने रोक लिया और पास न होने की बात कहते हुए अंदर जाने से मना किया।
इसके बाद इंडिया टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के फैंस सुधीर कुमार गौतम ने फोन पर यूपीसीए के अधिकारियों से सुरक्षा कर्मियों की बात कराई, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तीनों लोगों की फोटो खींचने के बाद उन्हें स्टेडियम के अंदर प्रवेश दिया।
फूड डिलीवरी का करते हैं, फिर जाते हैं हर मैच में नागपुर से पहुंचे रोहित शर्मा के फैंस दीपक पटेल ने कहा कि मैं फूड डिलीवरी का काम करता हूं और जब पैसे इकट्ठे हो जाते हैं तो रोहित शर्मा का समर्थन करने के लिए मैं हर स्टेडियम में जाता हूं अभी तक श्रीलंका बांग्लादेश जैसे विदेशों में भी मैं होकर आया हूं, जब मैं एशिया कप में गया था तो वहां पर रोहित शर्मा ने मुझे और सुधीर कुमार को एक ट्रॉफी भी भेंट की थी।
2017 से हूं उनका फैन दीपक पटेल ने कहा 2017 में नागपुर में एक मैच हुआ था श्रीलंका के खिलाफ, जिसमें रोहित शर्मा ने सेंचुरी मारी थी। उस समय से मैं उनका काफी फैन हो गया। तब से मैं लगातार हर मैच में रोहित शर्मा और उनकी टीम के समर्थन में हर जगह जाता रहता हूं।
16 साल से धोनी को फॉलो कर रहा हूं चंडीगढ़ के रामबाबू धोनी के बहुत बड़े फैन हैं और वह हर मैच में धोनी का समर्थन करने के लिए जाते रहते थे, लेकिन जब से धोनी ने क्रिकेट से संन्यास लिया है उसके बाद से भी वह लगातार अभी भी इंडिया टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए हर मैच में जाते रहते हैं।
रामबाबू ने कहा कि मेरा जीवन इंडिया टीम के लिए समर्पित है। टीम का जहां भी मैच होता है मैं हर उस मैच में पहुंचने की कोशिश करता हूं, चाहे वह मैच कहीं भी हो रहा हो।
तेंदुलकर सर की वजह कई देशों में घूमने को मिला मुजफ्फरनगर निवासी सचिन तेंदुलकर के फैंस सुधीर कुमार गौतम ने कहा कि मुझे तेंदुलकर सर की वजह से आज कई देशों में घूमने को मिला है। पिछले कई वर्षों से लगातार मैं उनको फॉलो कर रहा हूं और मैं उनको अपना गुरु मानता हूं। मेरे लिए क्रिकेट ही सब कुछ है।
इंडिया टीम का समर्थन मैं जितना अपने हिसाब से कर सकता हूं उतना करने का प्रयास करता हूं। कोई भी मैच हो मैं वहां जाने से नहीं चूकता हूं। मुझे पूरी दुनिया घूमाने वाले और पूरा सम्मान देने वाले सचिन तेंदुलकर सर है।