Varanasi News Samajwadi Chhatra Sabha’s demonstration for restoration of student union | छात्र संघ बहाली को लेकर समाजवादी छात्र सभा का प्रदर्शन: वाराणसी जिला मुख्यालय पर जमकर की नारेबाजी, राज्यपाल के नाम सौंपा पत्रक – Varanasi News

वाराणसी के जिला मुख्यालय पर बुधवार को समाजवादी छात्र सभा के सदस्यों ने छात्र संघ बहाली को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्र और समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय के गेट के सामने नारेबाजी की और छात्र संघ बहाली की मांग की। छात्रों ने
.
छात्र संघ समाप्त कर सरकार दबा रही छात्रों की आवाज बुधवार को दोपहर 11 बजे के बाद समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं और छात्रों ने छात्र संघ बहाली के मुद्दे पर जमकर प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय पहुंचे छात्रों ने प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी की और जिला मुख्यालय के गेट पर बैठ गए। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इस मौके पर मौजूद काशी विद्यापीठ के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप यादव ने बताया- छात्रों का लगातार उत्पीड़न हो रहा है।
छात्रों की आवाज उठाने वाले छात्रसंघ चुनाव को खत्म कर दिया गया। इसी छात्र संघ के जरिए छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन और सरकार से अपनी मांग रखते थे और सवाल उठाते थे। लेकिन छात्रों की आवाज सरकार कर रही है। इसलिए आज हम धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य हुए हैं।
छात्रों का हो रहा उत्पीड़न समाजवादी पार्टी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष राहुल सोनकर ने बताया- भाजपा सरकार में लगातार विश्वविद्यालय-महाविद्यालय में लगातार छात्रों का उत्पीड़न फीस, एडमिशन, लाइब्रेरी की सुविधा को लेकर किया जा रहा है। छात्रों की आवाज उठाने वाले छात्रसंघ को मौजूदा सरकार ने खत्म कर दिया है। खत्म करके भाजपा सरकार छात्रों का उत्पीड़न कर रही है और उनकी आवाज बंद करने का काम कर रही है।
सौंपा पत्रक, नहीं हुआ बहाल तो करेंगे प्रदर्शन राहुल सोनकर ने बताया- आज हम सभी ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन दिया है। इस ज्ञापन के माध्यम से हमने मांग की है कि – प्रदेश में जल्द से जल्द छात्रसंघ बहाल किया जाए। छात्रसंघ की बहाली यदि नहीं हुई तो हम सिर्फ वाराणसी ही नहीं पूरे प्रदेश और दिल्ली तक प्रदर्शन करेंगे।