उत्तर प्रदेश

A young man who went out for a walk in Bahraich was run over by a vehicle and died | बहराइच में टहलने निकले युवक को वाहन ने रौंदा, मौत: राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना, सीएचसी में डॉक्टरों ने कर दिया मृत घोषित – Bahraich News

बहराइच के रानीपुर-हुजूरपुर मार्ग पर बुधवार सुबह टहलने निकले युवक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाय

.

रानीपुर थाना क्षेत्र के रमवापुर ग्राम निवासी आवेश खान (21) पुत्र कादर खान बुधवार सुबह अपने घर से पैदल टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान हुजूरपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें कुचल दिया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने आवेश खान को इलाज के लिए रमवापुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आवेश की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मातम छा गया। उनके घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button