Elderly man dies by drowning in water in Farrukhabad | फर्रुखाबाद में पानी में डूबकर बुजुर्ग की मौत: पशुओं का चारा लेने गए थे, पानी में बहती मिली छड़ी, 5 घंटे बाद मिला शव – Farrukhabad News

फर्रुखाबाद जनपद में धर्मपुर में पशुओं के लिए चारा लेने गए बुजुर्ग की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय
.
कंपिल थाना क्षेत्र के ग्राम धर्मपुर निवासी रामभरोसे (69) की बाढ़ के पानी में डूबकर मौत हो गई। वह पशुओं के लिए चारा लेने गए थे। चारा लाते टाइम वह पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई। मृतक के परिवार का रोते-रोते बुरा हाल है। मामले की सूचना थाना कंपिल पुलिस को देर रात दी गई। मंगलवार सुबह पुलिस ने मृतक के शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव के लोगों ने की तलाश मृतक के बेटे भूरे ने बताया कि मेरे पिता पशुओं के लिए चारा लेने गए थे। लेकिन वह देर शाम तक नहीं लौटे। परिजनों ने उन्हें तलाशना शुरू कर किया। गांव के लोगों और आसपास के रिश्तेदारों से भी पूछा लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। आसपास तलाश किया तब गन्ने की पत्ती और उनकी छड़ी पानी में बहती मिली। उसके बाद गांव के लोगों ने पानी में तलाश की और करीब 5 घंटे तलाशने के बाद उनका शव शाम 7 बजे मिला।