उत्तर प्रदेश

BJP MLA’s brother-in-law beaten up, attempt to drive over Fortuner | भाजपा विधायक के बहनोई को पीटा, फॉर्च्यूनर चढ़ाने का प्रयास: नाला निर्माण को लेकर मारपीट, भाजपा नेता समेत 7 लोगों पर FIR – Gonda News

गोंडा में नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रविवार देर रात मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। भाजपा नेताओं द्वारा आपस में किए जा रहे मारपीट का वीडियो सामने आया है। जिसमें नाला निर्माण को लेकर के भाजपा विधायक के बहनोई राजेश कुमार पांडेय और बेटे आयुष के

.

राजेश गोनर्द होटल के पास खड़े थे

दरअसल मेहनौंन से भाजपा विधायक विनय कुमार द्विवेदी के बहनोई राजेश कुमार पांडे का बीते कई सालों से भाजपा नेता उदय कुमार पांडे से मामला चल रहा है। पुरानी रंजिश को लेकर के ही रविवार बीती रात 9:30 बजे जब राजेश कुमार पांडे अपने ड्राइवर के साथ गोनर्द होटल के पास खड़े थे। इसी दौरान उदय कुमार, नितिन पांडे और इनका एक प्राइवेट गनर सहित चार अन्य लोग अचानक मौके पर पहुंच गई। इसी दौरान नाला निर्माण की पुरानी रंजिश को लेकर के जमकर गाली गलौज करने लगे।

गोंडा में भाजपा विधायक के बहनोई को पीटा, फॉर्च्यूनर चढ़ाने का प्रयास।

गाड़ी चढ़ा करके जान से मारने का प्रयास

गाली देने से मना करने पर उदय पांडे ने अपने गनर को ललकार करके भाजपा विधायक के बहनोई की कॉलर पकड़ ली। जमकर मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच उदय पांडे ने अपनी काली फॉर्च्यूनर से भी बीजेपी विधायक के बहनोई को कुचलने का प्रयास किया है। बीजेपी विधायक के बहनोई राजेश पांडे के बेटे आयुष को जब सूचना हुई, तो मौके पर पहुंचकर उसके ऊपर भी गाड़ी चढ़ा करके जान से मारने का प्रयास किया।

भाजपा विधायक के बहनोई राजेश कुमार पांडे की तहरीर पर गोंडा के नगर कोतवाली पुलिस ने भाजपा नेता उदय कुमार पांडे व नितिन कुमार पांडे प्राइवेट गनर समेत चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button