उत्तर प्रदेश

Wolves ran away with a 2 month old baby in Sambhal | संभल में 2 माह के बच्चे को लेकर भागा भेड़िए: परिजन बोले- दीवार कूदते समय गिरने से बचा बेटा, वन विभाग की टीम ने लगाए कैमरे – Sambhal News

संभल के गांव दियौरा खास में भेड़िया की दहशत है। आरोप है कि दादी की गोद से 2 माह के बच्चे को उठाकर ले जा रहा भेड़िया दीवार कूदा तो बच्चा नीचे गिरकर घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर गांव में लोग जाग गए। घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम गांव पहुंच

.

रविवार की रात को रामवीर पुत्र रामचंद्र की पत्नी विनीता और मां कुसुमा चारपाई पर दो माह के बच्चे प्रियांश को लेकर सो रही थी। बच्चे ने रोना शुरू किया तो दादी ने उसे गोद में उठा लिया। इस दौरान भेड़िए ने हमला बोल दिया, भेड़िया बच्चे को खींचकर ले जाते हुए दीवार को दी तो बच्चा जमीन पर गिर गया। चीख-पुकार सुनकर गांव में जाग हो गई और लोग दौड़ पड़े।

जंगल की ओर भागा भेड़िया ग्रामीणों का कहना है कि गांव के लोग की भीड़ को देखकर भेड़िया जंगल की ओर भाग गया। गनीमत रही की दीवार कुत्ते समय भेड़िए के चंगुल में फंसा दो माह का बच्चा नीचे गिर गया, बच्चे को चोट भी आई है और उसका इलाज कराया गया है। दादी कुसुमा का कहना है कि बड़े मुंह वाला कुत्ते जैसा जानवर था, गोदी में से उसने मुंह में नातिन को दबा लिया और दीवार कूद कर भागने लगा। तभी बच्चा जमीन पर गिर गया।

गांव में कैमरा लगाया गया डीएफओ सूरज ने बताया कि जिले में वर्तमान में कोई भेड़िया नहीं है। बच्चा उठाने वाली बात संदिग्ध है, उनका कहना है कि पहली बात दीवार पर खुरचन जैसा एक निशान बना हुआ है। जबकि पैरों के दो निशान होने चाहिए थे, दूसरी बात अगर बच्चा छूटकर नीचे गिरा था तो उसके चोट के कहीं भी निशान नहीं है। फिर भी गांव में कैमरा लगाया गया है, उन्होंने खुद मौके पर जाकर मुआयना किया है। कल फिर से टीम को गांव भेजा जाएगा।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button