Pratapgarh DM heard the complaints in public hearing | प्रतापगढ़ डीएम ने जनसुनवाई में शिकायतों को सुना: अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश – Pratapgarh News

प्रतापगढ़ में जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आए शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिए।
.
ग्राम लच्छीपुर निवासी हरिओम दूबे ने शिकायत की कि शिवनायक दूबे की पम्पिंग सेट के पास से गुजरने वाली 11 हजार वोल्ट की विद्युत तार खड़ंजा मार्ग से मात्र 6 फुट की ऊंचाई पर है, जो आवागमन का मुख्य रास्ता है। वाहन गुजरते समय अक्सर तार छू जाता है, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
जिलाधिकारी ने इस पर संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत, रानीगंज को निर्देश दिया कि तुरंत लटके हुए तार को ठीक कराया जाए और दुर्घटना होने की स्थिति में जेई की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
इसके अलावा, राजस्व से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर जांच कर समस्याओं का समाधान करे।