Remains of cows were found in BKT police station area | बीकेटी थाना क्षेत्र में गौवंश के अवशेष मिले: पुलिस ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा; बख्शी का तालाब में यह तीसरी घटना – Lucknow News

बख्शी का तालाब में गांव के बाहर गौवंशीय अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। तस्करों ने सूनसान जगह पर पशु को काटकर मांस लेकर भाग गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीकेटी थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पशु उप मुख्य चिकित्साधिकारी बीकेटी को बुलाया। गौवंश
.
सिर से हुई पहचान गाय मालिक राम विलास ने बताया कि गाय के कटे पड़े पैर और सर से पहचान की है। बताया कि शनिवार तड़के घर के बाहर गाय देखा तो खूंटे से गायब मिली। जिसकी तलाश कर रहे थे। तभी किसी ग्रामीण ने जानकारी दी कि गांव के बाहर एक गाय के अवशेष पड़े हैं। मौके पर गाय मालिक ने पहचाना कि अवशेष उसकी गुम हुई गाय के ही हैं। रामविलास ने बीकेटी थाना में अज्ञात के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बख्शी का तालाब में यह तीसरी घटना पिछले लगभग दो माह पूर्व भी बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के चंद्रिका देवी मार्ग पर दो अलग-अलग जगहों पर कुछ दिनों के अंतराल में दो गौवंशीय पशुओं के अवशेष मिले थे। लेकिन पुलिस ने इस संबंध अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है। यह तीसरी घटना है।