Truck and bike collide in Siddharthnagar | सिद्धार्थनगर में ट्रक और बाइक में भिड़ंत: हादसे में एक की मौत, दूसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती – Siddharthnagar News

सिद्धार्थनगर में डुमरियागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर-सिंगारजोत मार्ग पर धनोहरी गांव के पास ट्रक और मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा घायलहो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
.
डुमरियागंज थाना क्षेत्र के पेड़ारी मुस्तहकम निवासी पुजारी पुत्र मेघु (28) अपने साथी शंकर के साथ प्लेटिना मोटरसाइकिल से मन्नीजोत चौराहे की तरफ से अपने गांव पेड़ारी मुस्तहकम जा रहा था। अभी वह धनोहरी गांव के पहले ही पहुंचा था कि शाहपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक मोटरसाइकिल सवार को रौंदते हुए चला गया। मोटरसाइकिल पर बैठा पुजारी और शंकर को वहां मौजूद लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसिया पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने पुजारी को मृत घोषित कर दिया और उसके साथी शंकर का इलाज चल रहा है। पुजारी चार भाइयों में तीसरे नंबर का था।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया डुमरियागंज थाना प्रभारी रमेश कुमार यादव ने बताया कि ट्रक को थाने पर भेज दिया गया है। युवक को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। आगे की आगे की कार्रवाई की जा रही है।