Prayagraj will get a new cultural center before Maha Kumbh-2025 | महाकुंभ-2025 से पहले प्रयागराज को मिलेगा नया सांस्कृतिक केंद्र: महापौर ने कहा-ब्रह्मा जी और वाल्मीकि जी की प्रतिमा बनेंगी आकर्षण का केंद्र – Prayagraj (Allahabad) News

प्रयागराज में नैनी के अरैल में महाकुंभ योजना के तहत ब्रह्मा जी और वाल्मीकि जी की विशाल प्रतिमाओं का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है। 21 सितंबर को महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने इस प्रतिमा स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों से बातचीत कर समय पर कार
.
महापौर गणेश केशरवानी ने बताया कि प्रयागराज की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करने के लिए ब्रह्मा जी और वाल्मीकि जी की प्रतिमाएं न केवल तीर्थयात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगी। बल्कि यह शहर की सांस्कृतिक विरासत को भी उजागर करेंगी। महाकुंभ 2025 से पहले इन प्रतिमाओं का निर्माण पूरा हो जाएगा। इनके आसपास बैठने की सुविधाएं और सायंकालीन लाइटिंग और साउंड शो जैसी आकर्षक व्यवस्थाएं की जाएगी।

महापौर ने कहा कि 2.24 लाख की लागत से ब्रह्मा जी की प्रतिमा और 2.67 लाख की लागत से वाल्मीकि जी की प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है। ब्रह्मा जी की प्रतिमा अरैल रोड पर शिवालय पार्क के पास और वाल्मीकि जी की प्रतिमा नैनी लेप्रोसी चौराहा से अरैल जाने वाले मार्ग पर स्थापित की जाएगी। निरीक्षण के दौरान नगर निगम के मुख्य अभियंता सतीश कुमार, जेई आरके मिश्रा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।