उत्तर प्रदेश
Head constable’s bike stolen in Lucknow’s Ashiana | लखनऊ के आशियाना में हेड-कॉन्स्टेबल की बाइक चोरी: आवास के पास सड़क किनारे खड़ी थी, पुलिस ने केस दर्ज किया – Lucknow News

लखनऊ के आशियाना थाना इलाके में एक हेड कॉन्स्टेबल की बाइक चोरी का मामला सामने आया है। सड़क के किनारे आवास के पास से उसकी बाइक चोरी की गई। हेड कॉन्स्टेबल की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
.
गाजीपुर जनपद के मिट्ठापारा पोस्ट कटैला थाना जंगीपुर के रहने वाले राम निवास यादव ने बताया कि लखनऊ के थाना आशियाना में उनकी तैनात हैं। उन्होंने बताया कि 16 सितंबर की शाम को अपनी बाइक आशियाना चौराहे के पास सड़क किनारे खड़ी किया था। सामान रखने के लिए अपने आवास पर चले गए थे।
वापस आए तो देखा बाइक वहां से गायब थी। सड़क के किनारे सीसीटीवी फुटेज भी चेक कराई गई। लेकिन पता नहीं चल सका।