A wild animal killed a calf in Sitapur | सीतापुर में जंगली जानवर ने बछड़े को मार डाला: ग्रामीणों का दावा-भेड़िया था, वन विभाग की टीम तलाश में जुटी – Sitapur News

सीतापुर में जंगली जानवर का कहर लगातार जारी है। ग्रामीण अपने परिवार और मवेशियों की रक्षा के लिए रात-रात जाकर पहरा दे रहे हैं, बावजूद इसके जंगली जानवर मवेशियों को अपना निशाना बना रहे हैं। यहां बीती रात जंगली जानवर ने घर के अंदर बंदे बछड़े को अपना निवाल
.
सुबह मृत अवस्था में मिला बछड़ा
मामला सदरपुर थाना इलाके के ग्राम गौढ़ी का है। यहां के निवासी शिवराम के घर बंधे गाय के बछड़े पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। जंगली जानवर के हमले में घायल गाय के बछड़े में सुबह दम तोड़ दिया। सुबह जब परिवार वालों ने बछड़े को मरणासन्न हालत में देखा तो मामले की जानकारी वन विभाग को दी।
भेड़िया या सियार होने को लेकर जद्दोजहद
जंगली जानवर के हमले की सूचना के बाद मौके पहुंचे वन विभाग के कर्मियों ने पगचिन्हों के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है। ग्रामीणों का दावा है कि भेड़िए ने गाय के बछड़े को निवाला बनाया है, वहीं वन विभाग के कर्मचारी जंगली सियार होने की तस्दीक कर रहे हैं। वन विभाग के कर्मियों ने ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए जागरूक किया है।