उत्तर प्रदेश

Three injured in Karnataka State wall collapse in Varanasi Accident during excavation for corridor construction at Varanasi, Banaras, Harishchandra Ghat, 8 boats standing in flood water damaged. | वाराणसी में कर्नाटक स्टेट की दीवार ढहने से तीन घायल: हरिश्चंद्र घाट पर कॉरिडोर निर्माण की खुदाई के दौरान हादसा, बाढ़ के पानी में खड़ी 8 नाव  क्षतिग्रस्त – Varanasi News

वाराणसी में शनिवार को हरिश्चंद्र घाट कॉरिडोर निर्माण के दौरान कर्नाटक स्टेट की दीवार ढह गई। कॉरिडोर निर्माण के लिए नींव खुदाई और बाढ़ के कटान से दीवार गिर पड़ी। हादसे में तीन युवक मौके पर घायल हो गए, वहीं आठ नावें भी क्षतिग्रस्त हो गई।

.

सूचना पाकर भेलूपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। नाव क्षतिग्रस्त होने की जानकारी पाकर नाविक भी मौके पर पहुंचे और नाव से मलवा हटाया। इसके बाद जलपुलिस समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। हालांकि घायलों को मामूली चोटें ही लगी है जिनका उपचार किया गया।

वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के हरिच्रंद्र घाट पर नए कॉरिडोर का निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें हाईटेक घाट, चिमनी, शव दाह स्थल और इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म बनाया जा रहा है। उसके पास कर्नाटक घाट स्थित कर्नाटक स्टेट की दीवार लंबे समय से क्षतिग्रस्त थी और बाढ़ का पानी भी दीवार तक पहुंच गया है। शुक्रवार को हरिचंद्र घाट कॉरिडोर के लिए किए गए खुदाई और निर्माण कार्य जारी थी इसी दौरान अचानक दीवार की मिट्‌टी और ईंट गिरने लगी।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button