DM stopped the salary of 27 officers in Shravasti | श्रावस्ती में डीएम ने 27 अधिकारियों का रोका वेतन: 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने का दिया निर्देश, बैठक में नहीं पहुंची पर दिखाई सख्ती – Shrawasti News

श्रावस्ती कलेक्ट्रेट भवन में 14 सितंबर को जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में जनपद स्तरीय सभी अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य थी। हालांकि, जब बैठक प्रारंभ हुई तो पाया गया कि 27 विभागों के अ
.
डीएम ने अनुपस्थित अधिकारियों के एक दिन का वेतन रोकने का आदेश जारी करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बिना सक्षम स्तर से अनुमति लिए मुख्यालय से बाहर रहना गंभीर अनुशासनहीनता है। जो उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 के नियमों के प्रतिकूल है।
कई विभागों के अधिकारी अनुपस्थित थे अनुपस्थित अधिकारियों में जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. हरिओम वाजपेयी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी वी.के. मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी.के. दास, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत इकौना सतीश कुमार, एसिस्टेंट कमिश्नर राज्य कर (जीएसटी) प्रदीप कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार गुप्ता, जिला उपायुक्त मनरेगा प्रभात कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य विभागों के प्रमुख अधिकारी शामिल थे।
कार्रवाई और स्पष्टीकरण का निर्देश डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि अनुपस्थित अधिकारियों के निदेशालय स्तर पर पत्र भेजा गया है और सभी से तीन दिनों के भीतर अपना लिखित स्पष्टीकरण जमा करने के निर्देश दिए हैं।