Goods of Sultanpur robbery case released | सुल्तानपुर डकैती कांड का माल रिलीज: प्रभारी सीओ ने सोना व्यवसायी को सुपुर्द किया 15 किलो चांदी और 2 किलो सोना – Sultanpur News

सुल्तानपुर में चौक के सोना व्यवसायी भरत जी का डकैती में गया माल शुक्रवार को रिलीज हो गया। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली नगर पुलिस ने सोना व्यापारी को पंद्रह किलो चांदी व दो किलो से अधिक का सोना सुपुर्द किया है। प्रभारी क्षेत्राधिकारी रमेश की निगरानी में ल
.
कोतवाली नगर परिसर में शुक्रवार शाम व्यापारियों का जमावड़ा लग गया। जैसे ही व्यापारियों को सूचना मिली कि अगस्त माह में डकैती कांड के शिकार हुए व्यवसायी भरत जी का माल आज रिलीज होगा बड़ी संख्या में व्यापारी कोतवाली पहुंच गए।
इस बीच प्रभारी सीओ रमेश व कोतवाल नारद मुनि सिंह ने कोतवाली के माल खाने के अंदर बॉक्स से जेवरात से भरा बैग निकाला और जेवरात का एक एक डिब्बा निकालकर पहले व्यवसायी से उसकी पहचान कराया। फिर तराजू मंगवाकर एक एक सामान की माप कराकर उसके सुपुर्द किया।
28 अगस्त को हुई थी डकैती
बताते चले कि बीते 28 अगस्त को चौक ठठेरी बाजार निवासी भरत जी सोनी के यहां दिन दहाड़े एक करोड़ 35 लाख के जेवरात असलहे के बल पर बदमाश लूट ले गए थे। इस मामले में पुलिस ने दो सितंबर की देर रात कोतवाली नगर के गोड़वा क्षेत्र में हाफ एनकाउंटर में सचिन सिंह, त्रिभुवन व पुष्पेंद्र सिंह को पकड़ा।

पुलिस ने इनके पास से डकैती की 15 किलो चांदी, लगभग 48 हजार रुपए नगद बरामद किया था। इसके बाद पांच सितंबर को तड़के कोतवाली देहात के मिश्रपुर पुरैना में जौनपुर जिले के एक लाख के इनामी बदमाश मंगेश यादव को एसटीएफ ने ढेर कर दिया। एसटीएफ सीओ डीके शाही के अनुसार उसके पास से 5 किलो चांदी बरामद किया।

11 सितंबर को बरामद हुआ था सोना फिर 11 सितंबर को अयोध्या जिले की एसओजी, सुल्तानपुर की कोतवाली नगर और SOG टीम ने दुबेपुर मोड़ से एक-एक लाख के 4 बदमाशों को पकड़ा। जिनमें दुर्गेश सिंह के पास से 259 ग्राम सोना, विनय शुक्ला के पास से 347 ग्राम सोना, अरविन्द यादव के पास से 299 ग्राम सोना और विवेक सिंह के पास से 510 ग्राम सोना बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार रिमांड में आए विपिन के घर से एक किलो 218 ग्राम सोना मिला है।