Class 3 student missing along with friends in Lucknow | लखनऊ में कक्षा तीन का छात्र दोस्तों के साथ लापता: एक मेदांता के पास मिला, दो की तलाश जारी; साइकिल से एक साथ निकले थे – Lucknow News

पुलिस ने एक लड़के को मेदांता के पास से बरामद किया है।
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में एक किशोर अपने दो दोस्तों संग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने तीनों को आस-पास तलाशा लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद परिजन ने पुलिस से लिखित शिकायत कर बच्चों के खोजने के मदद की गुहार ल
.
मिली जानकारी के मुताबिक,गिरीश चंद्र परिवार संग अवध बिहार योजना में स्थित बसेरा 2 में रहते हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम को उनका दस वर्षीय बेटा अपने दो दोस्तों के साथ निकला था, काफी देर तक घर वापस न लौटने पर उसके दोस्तों के घर जाकर और कॉलोनी वालों के साथ आस-पास काफी तलाशा लेकिन तीनों का कुछ पता नही चल सका है।
सेकेंड इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह का कहना है कि एक बच्चा मेदांता अस्पताल के पास से मिला है। तीनों साइकिल से निकले थे, दो की तलाश की जा रही है।