Health worker beaten up in Firozabad for changing child | फिरोजाबाद में बच्चा बदलने को लेकर स्वास्थ्य-कर्मचारी के साथ मारपीट: 100 शैया अस्पताल में हुई मारपीट, मौके पर पहुंची पुलिस – Firozabad News

फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल में बुधवार को शिशु बदलने के शक में एक परिवार के लोगों ने हंगामा कर दिया। लेबर रूम के कर्मचारियों पर उसे बदलने का आरोप लगा रहे थे। बाद में स्टाफ से मारपीट भी कर दी। मारपीट का लाइव वीडियो भी सामने आया है। थाना उत
.
थाना लाइनपार क्षेत्र के गांव गुदाऊं निवासी 20 वर्षीय काजल का सौ शैय्या अस्पताल में प्रसव कराया गया था। उसके पति मोहित यादव ने बताया कि स्टाफ ने लड़का होने की बात बताई थी। बाद में उनकी गोद में लड़की दे दी। इसके बाद परिजनों ने शिशु को बदलने का आरोप लगाना शुरू कर दिया। स्वास्थ्यकर्मी बेटी का ही जन्म होने की बात कह रहे थे।
हंगामे की जानकारी पर सीएमएस डा. नवीन जैन भी आ गए। उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थे। इस बीच कुछ लोगों ने एक कर्मचारी से मारपीट कर दी। मारपीट का लाइव वीडियो भी सामने आया है। मौके पर थाना उत्तर पुलिस भी आ गई।

अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को दिखा कर हंगामा शांत कराया। इंस्पेक्टर थाना उत्तर का कहना है कि बेटी होने के बाद परिजन बेटा होने की बात कह रहे थे। इसी बात को लेकर उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।