Meerut house accident. Victims will get compensation | मेरठ मकान हादसा.पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा: पीएम आपदा राहत कोष से मिलेंगे दो लाख रुपए – Meerut News

मेरठ की जाकिर कालोनी में गिरा था तीन मंजिला मकान
मेरठ में लगातार हुई बारिश के कारण जाकिर कालोनी में गिरे तीन मंजिला मकान के मृतकों को दो लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा। वहीं घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। बुधवार को जाकिर कालोनी हादसे के मामले में प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष से मृतकों के
.
एनडीआरएफ ने चलाया था रेस्कयू ऑपरेशन
एनडीआरएफ ने 5 लोगों को मलबे से जीवित निकाला था
बता दें कि मेरठ के जाकिर कालोनी में तीन दिन पहले लगातार हुई बारिश के कारण जाकिर कालोनी में मकान गिर गया था। मकान के मलबे में 15 लोग दब गए थे। जिसमें से एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। जिनका मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों को पोस्टमार्टम के बाद दफनाया जा चुका है। सभी एक ही परिवार के लोग थे।

मुआवजे के लिए पीएमओ से आया लेटर
इन सभी मृतकों के परिजनों और घायलों को यह मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी।