उत्तर प्रदेश

Varanasi Protest by students of Birla-A hostel in BHU | BHU में बिरला-ए छात्रावास के छात्रों का विरोध: चक्काजाम करके जमकर की नारेबाजी, मनाने पहुंची प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम – Varanasi News

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बिड़ला-ए हॉस्टल में छात्रों ने देर रात हास्टल चौराहे पर चक्का जाम करके धरना प्रदर्शन किया। सैकड़ों छात्रों ने सड़क पर उतरकर समस्याओं को बताया छात्रों का आरोप है कि हॉस्टल में कई समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं, जिनका समाधान नही

.

दिव्यांग छात्रों संग छात्रवास के अन्य छात्र बैठे धरने पर।

मेस न चलने का लगाया आरोप

दिव्यांग छात्र रवि राय ने बताया कि बीते कुछ दिनों से हमारे हॉस्टल का मेस नहीं चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इसके लिए हमसे 3500 रूपए जमा कराए गया था। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमने मांग की थी की हॉस्टल में लाइब्रेरी की सुविधा की जाए लेकिन वह भी अभी नहीं शुरू किया गया है। छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम पहुंची।

छात्रों ने छात्रावास के सड़क को बाधित कर दिया।

छात्रों ने छात्रावास के सड़क को बाधित कर दिया।

बीएचयू प्रशासन द्वारा कोई समाधान न करने पर किया चक्काजाम

छात्रों ने कहा कि हमने बीएचयू प्रशासन से पहले भी समस्याओं के समाधान की कई बार गुहार लगाई गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जब हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आज हमें चक्का-जाम करना पड़ा। देर रात तक प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम छात्रों को समझा बुझाकर धरना समाप्त करने के लिए मनाती रहे लेकिन छात्रों ने धरना जारी रखा।

छात्रों की प्रमुख मांग…

• छात्रावास में मेस को कम दर में सुचारू रूप से शुरू किया जाए।

• दिव्यांग छात्रों के लिए छात्रावास में लाइब्रेरी की सुविधा हो।

• पुस्तकालय में कम्प्यूटर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए।

• छात्रावास में साफ-सफाई एवं पेयजल की अच्छी व्यवस्था।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button