The historic millstone of Sambhal fell down | संभल का ऐतिहासिक चक्की का पाट गिरा: तेज हवा और बारिश से हादसा, आल्हा-ऊदल ने लगवाया था, एसडीएम ने किया निरीक्षण – Sambhal News

संभल में हो रही मूसलाधार बारिश के बाद प्राचीन चक्की का पाट सड़क पर गिर गया। गनीमत रही कि जिस समय हादसा हुआ उस समय पूरा बाजार बंद हो चुका था। इसलिए किसी को चोट नहीं लगी। वहीं बारिश के कारण कई जगह पेड़ों के अलावा बिजली की लाइन टूट कर गिर गई। मामला सदर
.
चक्की के पाट का एक हिस्सा पिछले साल बारिश में धराशायी हो गया था। तभी से जर्जर अवस्था में था। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने जर्जर चक्की के पाट का निरीक्षण किया। जल्द से जल्द इसे दुरुस्त करने का आश्वासन दिया था। भाजपा सभासद एवं सदस्य जिला योजना समिति चंचल सनी ने भी जिलाधिकारी को पत्र भेजकर जर्जर हुए चक्की के पाट का जीर्णोद्धार करने की मांग की थी।
प्राचीन चक्की का पाट गिरने पर बारिश होने के बाद भी लोग देखने के लिए पहुंच गए। वहीं एसडीएम विनय कुमार मिश्रा, पालिका ईओ डॉ. मणिभूषण तिवारी एवं कोतवाली इंस्पेक्टर अनुज कुमार तोमर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

एसडीएम विनय कुमार मिश्रा ने कहा चक्की के पाट गिरने की सूचना मिली थी। यह संरक्षित स्मारक नहीं था, लेकिन संभल शहर के लोगों का इससे बड़ा जुड़ाव है। फिलहाल इसका मलबा हटवाने की व्यवस्था कर रहे हैं। अवशेष हिस्से को संरक्षित करने का प्रयास करेंगे।