उत्तर प्रदेश

Police raid on a firecracker dealer in Firozabad | फिरोजाबाद में पटाखा कारोबारी के यहां पुलिस का छापा: 26 पेटी आतिशबाजी बरामद, नहीं दिखा सका लाइसेंस, हिरासत में लेकर पूछताछ – Firozabad News

फिरोजाबाद में अवैध पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के बाद पूरे जिले भर में पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। ऐसे में दीपावली से पहले पटाखा कारोबारी पर भी पुलिस की नजर है। पटाखे का स्टॉक रखने वाले एक व्यक्ति के यहां पुलिस ने छापा मारा। यहां मौके से 26 पेटी पटाखे

.

थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव नौशहरा में अवैध पटाखा फैक्ट्री विस्फोट हुआ था। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 11 लोग घायल हुए थे। इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन पूरे जिले भर में अलर्ट हो गया है। बुधवार रात को सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार और एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में थाना दक्षिण पुलिस ने कन्हैया नगर में छापामार कार्रवाई की। यहां एक प्लॉट में बने कमरे में अवैध रूप से पटाखे की 26 पेटी रखी हुई थी। पुलिस ने उन्हें बरामद कर लिया।

एक व्यक्ति श्याम बाबू निवासी एटा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। लाइसेंस मांगने पर वह लाइसेंस नहीं दिखा सका। एसपी सिटी ने बताया कि अवैध रूप से पटाखे रखने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत 26 पेटी बरामद की गई है। आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा। पकड़े गए आरोपी से पटाखों के बारे में और जानकारी की जा रही है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button