Gorakhpur…Application process for Kalesar housing scheme will start from Navratri | गोरखपुर…नवरात्र से होगी कालेसर आवासीय योजना की आवेदन प्रक्रिया: 120 एकड़ क्षेत्र में 650 करोड़ रुपये की योजना, मुख्यमंत्री ने किया था शिलान्यास – Gorakhpur News

गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GIDA) की कालेसर आवासीय योजना की झलक अब नवरात्र से देखने को मिलेगी, जब इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।
.
रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथारिटी (RERA) से अनुमोदन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और GIDA को जल्द ही RERA से रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री ने किया था शिलान्यास, योजना का दायरा लगभग 120 एकड़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस महत्वाकांक्षी योजना का शिलान्यास लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले किया था। कालेसर और जगदीशपुर फोरलेन बाईपास के किनारे फैली यह योजना लगभग 120 एकड़ क्षेत्र में विकसित की जाएगी, जिसकी लागत करीब 650 करोड़ रुपये है। इस परियोजना के तहत लगभग 400 भूखंड उपलब्ध होंगे, जो 90, 120, 150, 250 और 300 वर्ग मीटर के आकार में होंगे।
नवरात्र में आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, ई लाटरी के आधार पर होगा आवंटन लोगों की उत्सुकता इस बात को लेकर बढ़ गई है कि नवरात्र के मौके पर भूखंडों के लिए आवेदन कैसे करें। GIDA के सीईओ अनुज मलिक ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी और ई लाटरी के आधार पर भूखंडों का आवंटन किया जाएगा।
EWS और LIG फ्लैट्स भी होंगे उपलब्ध, व्यावसायिक पंजीकरण की प्रक्रिया जारी इसके साथ ही, GIDA की ओर से ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैट्स भी बनाए जाएंगे। हालांकि, व्यावसायिक योजना के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अभी चल रही है, ऐसे में व्यावसायिक भूखंडों के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर बाद में जारी किया जाएगा। नवरात्र में केवल आवासीय भूखंडों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।