उत्तर प्रदेश

After quarreling with husband, wife hanged herself to death | पति से झगड़कर पत्नी ने लगाई फांसी मौत: फांसी के फंदे से लटकता मिला शव, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी – Unnao News

उन्नाव के पुरवा कोतवाली क्षेत्र के सेमरी मऊ गांव में रहने वाली एक महिला का पति से झगड़ा हो गया। जिसके बाद महिला ने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजनों ने शव फंदे पर लटका देखा। जिसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची

.

थाना निगोहा के गौतम खेड़ा निवासी आरती की शादी पुरवा कोतवाली क्षेत्र के सिमरी मऊ गांव में रहने वाले इंद्र कुमार के साथ मार्च माह में हुई थी। इंद्र कुमार मुंबई में रहकर काम करता था। रक्षाबंधन के दिन बाइक को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था इस दौरान बताया जाता है कि इंद्र कुमार का गांव की एक युवती से मित्रता भी है उसी को लेकर आए दिन दोनों के बीच झगड़ा होता था।

देर रात भी झगड़ा हुआ जिसके आरती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली। सुबह परिजनों ने शव फंदे पर लटका देखा। जिसकी जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। वही मार्च माह में शादी होने के कारण इसकी जानकारी मजिस्ट्रेट को दी गई।

सूचना पर पहुंचे मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने आगे की विधिक कार्रवाई की है। इस बाबत पुलिस ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है मृतका के परिजनों की ओर से यदि तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button