उत्तर प्रदेश

The chadar sent by Akhilesh Yadav was offered at the dargah Piran Kaliyar | अखिलेश यादव की भेजी चादर दरगाह पिरान कलियर पर चढ़ाई: मुजफ्फरनगर कार्यालय से रवाना होकर कलियर शरीफ मजार पर चादरपोशी को पहुंचे सपाई – Muzaffarnagar News

मुजफ्फरनगर में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से 12 रबीउल अव्वल के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध पीरान कलियर शरीफ दरगाह पर चादरपोशी के लिए चादर भेजी गई। सपा नेता माजिद सिद्दीकी ने अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दरगाह पर पहुंच

.

पिरान कलियर शरीफ रवाना होने से पहले महावीर चौक स्थित जिला कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी और सपा नेता माजिद सिद्दीकी ने बताया कि पीरान कलियर शरीफ दरगाह के संत अलाउद्दीन अली अहमद साबरी सांप्रदायिक सौहार्द के लिए विश्व प्रसिद्ध है।

बताया कि उनकी ओर से प्रत्येक वर्ष वह दरगाह पर चादर चढ़ाई जाती है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से भेजी गई चादर वह दरगाह पर चढाने जा रहे हैं। सांप्रदायिक सौहार्द तथा देश की एकता एवं अखंडता के लिए दुआ होगी।

सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश में भाईचारा मजबूत हो, सांप्रदायिकता परास्त हो तथा हिंदु-मुस्लिम एकता से देश विकास की बुलंदी छुए इसी कामना से समाजवादी पार्टी सर्व धर्म सम्मान के साथ कलियर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाने जा रहे हैं।

सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी, पूर्व मंत्री महेश बंसल, गोल्डी अहलावत, सोमपाल सिंह भाटी, साजिद हसन, तहसीन मंसूरी, अंसार आढ़ती आदि शामिल रहे। सपा कार्यालय से रवाना होकर पार्टी नेताओं ने रुड़की स्थित पिरान कलियर शरीफ पहुंचकर बाबा के मजार पर चादरपोशी की।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button