Teacher dies in Unnao due to truck collision | उन्नाव में ट्रक की टक्कर से शिक्षक की मौत: सिकंदपुर सरोसी के पास हुआ हादसा, घर लौटते समय हुआ हादसा – Unnao News

उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के पूरन नगर मोहल्ले के रहने वाला एक शिक्षक सोमवार की देर शाम अपने गांव से बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान सदर कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर सरोसी के पास एक ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे उसकी मौके पर मौत हो गई।
.
जानकारी के अनुसार मोहल्ला पुर नगर निवासी जगदीश का 28 वर्षीय बेटा दीपक यादव सफीपुर के एक निजी कॉलेज में शिक्षक है। सोमवार की देर शाम वह सफीपुर क्षेत्र के मरौंदा गांव स्थित गांव से वापस शहर पूरन नगर अपने घर लौट रहा था। सदर कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर सरोसी के पास ही पहुंचा था कि एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
हेलमेट सर में होने के बावजूद वह पहिया के नीचे चला गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त करने के बाद सूचना परिवार को दी।

इसके बाद मृतक के चाचा शिववरन यादव मोर्चरी हाउस पहुंचे उन्होंने बताया कि दीपक की 4 मार्च को ही शादी हुई थी मृतक दो बहनों में इकलौता था। पिता खेती किसानी करते हैं। घटना के बाद पत्नी रूपाली रो-रोकर बेहाल होती रही। परिजनों की सहमति के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।