Radha Rani’s sixth festival celebrated | राधा रानी का मनाया छठी उत्सव: समाज गायन कर दी बधाई, सखियों ने किया नृत्य – Mathura News

महाभिषेक और राधा रानी को नवीन वस्त्र आभूषण धारण कराए गए। इस दौरान मंदिर में भव्य फूल बंगला बनाया गया
मथुरा में राधा रानी के जन्म उत्सव के 6 दिन बाद उनका छठी उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। यहां के प्रमुख मंदिरों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। समाज गायन कर उत्सव की बधाई दी तो सखियों ने नृत्य किया। ब्रज मंडल में चहुंओर छठी उत्सव की धूम रही।
.
बड़ा रास मंडल पर हुआ आयोजन
ब्रज की आराध्या राधा रानी के जन्मोत्सव की खुमारी अभी तक ब्रज मंडल में छायी हुई है। धार्मिक नगरी वृंदावन के प्राचीन बड़ा रास मंडल मंदिर में कीर्ति दुलारी का छठी उत्सव बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया।
बड़ा रास मंडल में बड़े मुखिया राकेश जी के निर्देशन में पारंपरिक समाज गायन संत समाज द्वारा किया गया
राधा रानी को किया फूल बंगला में विराजमान
श्री राधावल्लभीय संप्रदाय से जुड़े प्राचीन बड़ा रास मंडल में वृषभानु नंदनी श्री राधा रानी के छठी उत्सव के उपलक्ष्य में प्रातः काल से ही धार्मिक और सांस्कृतिक अनुष्ठानों की श्रृंखला शुरू हो गई। महाभिषेक और राधा रानी को नवीन वस्त्र आभूषण धारण कराए गए। इस दौरान मंदिर में भव्य फूल बंगला बनाया गया।

सजी धजी सखियों ने नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण में भक्ति रस घोल दिया
यह रहे मौजूद
बड़ा रास मंडल में बड़े मुखिया राकेश जी के निर्देशन में पारंपरिक समाज गायन संत समाज द्वारा किया गया। जिसमें भक्तों द्वारा पद गायन कर श्रद्धा पूर्वक बधाइयां गाई गई। सजी धजी सखियों ने नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण में भक्ति रस घोल दिया। महंत लाड़िली शरण महाराज के सान्निध्य में आयोजित उत्सव में महंत सुंदर दास, महंत श्याम सुंदर दास भक्तमाली,संत माधव दास, मारुति नंदन आचार्य, यदुनंदन आचार्य समेत अनेक संत महंत और धर्माचार्य मौजूद रहे ।