Gram Chaupal Government at Your Door program organized in Ayodhya | अयोध्या में ग्राम चौपाल सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित: प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही और मंत्री सतीश चंद्र शर्मा रहे मौजूद, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की – Ayodhya News

अयोध्या के मिल्की पुर ब्लॉक के गोकुला ग्राम सभा में आयोजित ग्राम चौपाल सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही और खाद एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने शिरकत की।उन्होंने ब्लॉक मुख्यालय द्वारा लगाए गए स्टालों का
.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि सपा की सरकार प्रदेश में 4 बार रही है। कोई विकास का काम नहीं हुआ। पहले लखनऊ जाने में 3 से 4 घंटे लगते थे। अब एक से डेढ़ घंटे लगते हैं। ये वो लोग हैं जिन्होंने अयोध्या की धरती को गोलियां चलवाकर खून से लाल कर दिया था।
उन्होंने कहा कि आप लोगों के वोट की ताकत है कि रामलला टेंट से भव्य महल में आ चुके हैं। ढाई साल आपके यहां सपा का विधायक रहा। यदि कोई काम किया हो तो आप लोग बताओ। आप लोगों के पास अच्छा अवसर है। भाजपा को जीता कर भेजों। परिवारवादी लोगों से दूर रहो और मिल्कीपुर में विकास की एक नई कहानी लिखना है।
प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि 70 सालों से जिनकी सरकार थी। उन्होंने कोई काम नहीं किया। मोदी-योगी की सरकार आपके गांव तक पहुंच रही है। सरकार के कर्मचारी घर-घर तक पहुंच रहे। अयोध्या के किसानों को अब तक साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए की सम्मान निधि मिल चुकी है।

जिसमें से 7 करोड़ 2 लाख रुपए गोकुला ग्राम पंचायत के किसानों के खाते में पहुंची है। अंत्योदय और पात्र की गृहस्थी कार्ड धारकों को कोरोना काल से मुक्त राशन मिल रहा है। 5 साल मिलता रहेगा। सपा की सरकार में बुजुर्ग, दिव्यांग, विधवा को महज 300 सौ पेंशन मिलती थी। योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उसे बढ़ा कर 1 हजार कर दिया।
उन्होंने कांग्रेस हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा था कि समय आने पर जब हमारी सरकार आएगी तो आरक्षण को खत्म कर देंगे। पीएम मोदी ने ही कहा है कि किसी की हिम्मत नहीं है, संविधान बदल दे।